कार्तिक आर्यन और किसिक गर्ल श्रीलीला न केवल अपने अपकमिंग फिल्म के लिए बल्कि अपनी ऑफस्क्रीन दोस्ती के लिए भी सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल एक्टर के घर पर एक पार्टी थी. जिसमें सिर्फ फैमिली के लोग मौजूद थे. हालांकि अब एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें श्रीलीला को भी कार्तिक की फैमिली के साथ स्पॉट किया जा रहा है. वह डांस करती नजर आ रही है. हालांकि जैसे ही वह कैमरा देखती है, अपना मुंह छिपा लेती है. यह देखकर कार्तिक जोर जोर से हंसने लगते हैं.
कार्तिक आर्यन की फैमिली पार्टी में पहुंची श्रीलीला
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक्टर ने अपनी बहन डॉ. कृतिका तिवारी की सक्सेस सेलिब्रेट करने के लिए एक पार्टी रखी थी. इसी बीच बैकग्राउंड में पुष्पा 2 का किसिक सॉन्ग बज रहा था. जिसपर श्रीलाला और बाकी लोग डांस करते हैं. हालांकि बाद में वह शर्मा जाती है. नेटिजन्स क्लिप पर अलग अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “अगर उनकी ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री इतनी अच्छी है, तो जरा सोचिए कि फिल्म में वे कितने अद्भुत होंगे!” एक दूसरे यूजर ने लिखा, श्रीलीला, जैसा कि कार्तिक की मां हमेशा से चाहती थी, एक डॉक्टर है, जो चंचल मैचमेकिंग को जन्म देती है. एक अन्य यूजर ने लिखा, आशिकी में खेला हो गया… क्या वे दोनों डेट कर रहे हैं.
कार्तिक और श्रीलाल रोमांटिक फिल्म में आएंगे नजर
दरअसल कार्तिक आर्यन और श्रीलीला अनुराग बसु की ओर से निर्देशित फिल्म में नजर आएंगे. शुरुआत में इस अनटाइटल्ड फिल्म का नाम आशिकी 3 होने की अफवाह थी, लेकिन कानूनी कारणों से इसके नाम का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है. पिछले महीने जारी किए गए टीजर में कार्तिक को एक रॉकस्टार अवतार में दिखाया गया था, जो बढ़ी हुई दाढ़ी और लंबे बालों के साथ मंच पर तू मेरी जिंदगी गाने पर परफॉर्म कर रहे हैं. टीजर में श्रीलीला की एक झलक दिखाई गई.