दुर्ग में मुरुम का अवैध उत्खनन जारी, रात में सक्रिय माफिया
दुर्ग। जिले के टेडेसरा गांव में बड़े पैमाने पर मुरुम का अवैध उत्खनन चल रहा है। गौरी ट्रेडर्स के संचालक चैन माउंटेन मशीनों से खनन करवा रहे हैं और हर दिन सैकड़ों हाईवा ट्रक मुरुम भारतमाला परियोजना के लिए बनाई जा रही सड़क पर गिरा रहे हैं। खनिज विभाग ने दिन में खनन रुकवाया था, लेकिन रात में फिर शुरू कर दिया गया।
ग्रामीणों ने विधायक के खिलाफ खोला मोर्चा
अवैध खनन के विरोध में टेडेसरा गांव के लोग कलेक्टोरेट शिकायत करने पहुंचे थे। उन्होंने इस खनन के पीछे दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर का हाथ होने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने विधायक का पुतला दहन कर विरोध करने का निर्णय लिया।
वाहनों पर शासकीय कार्य का स्टिकर लगाकर हो रहा परिवहन
खनन माफिया वाहनों में ‘शासकीय कार्य’ का स्टिकर चिपकाकर मुरुम की सप्लाई कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस खनन से दिनभर धूल उड़ती थी, अब रात में आवाज से सोना भी मुश्किल हो गया है।
खनिज विभाग की कार्रवाई नाकाफी
खनिज विभाग के अधिकारी दीपक मिश्रा ने अवैध उत्खनन पर कार्रवाई की बात कही थी, लेकिन खनन अब रात में धड़ल्ले से जारी है। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
विधायक के करीबी रिश्तेदार पर संदेह
सूत्रों के अनुसार, इस अवैध उत्खनन में विधायक ललित चंद्राकर के करीबी रिश्तेदार का नाम सामने आ रहा है। हालांकि, विधायक ने अवैध उत्खनन को गलत बताया और कार्रवाई का भरोसा दिया है, लेकिन खनन अब भी जारी है।

