जनजागरण अभियान पदयात्रा का आगाज
मोदी सरकार में रसोई गैस महंगी, पेट्रोल-डीजल सेंचुरी पार –
दुर्ग / छत्तीहसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर मध्य/ ब्लारक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अलताफ अहमद के व्दारा दुर्ग शहर विधायक अरूण वोरा, जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर अध्यक्ष गया पटेल , नगर निगम दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल, व जनजागरण अभियान पदयात्रा के प्रभारी राजकुमार नारायणी , वार्ड पार्षद भोला महोबिया, वार्ड प्रभारी दीपक तम्बोीली की अगुवाई में तमेरपारा वार्ड क्रं. 30 होटल मान चौक से जनजागरण अभियान का आगाज हुआ।
जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर के प्रवक्ता संदीप श्रीवास्ततव ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मध्य ब्ला क के कांग्रेसजन होटल मान चौक में प्रात: 9 बजे एकत्रित हुए जहॉ से वार्ड में पदयात्रा कर लोगों के बीच में पेट्रोल,डीजल, गैस सिलेण्ड्र, खाद्य सामाग्रियों में बेतहाशा वृद्धि के बडते दामों को लोगों के बीच पहॅुचकर उनको अवगत कराया गया साथ ही कांग्रेस जन मोदी सरकार की असफल नीतियों से जनता को अवगत करा रहे हैं ।
पदयात्रा के दौरान लोगों को दुर्ग शहर के विधायक अरूण वोरा ने बताया कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बैठी है तब से पूंजीवादी नीति का देश में बोलबाला हो गया है जनता की तकलीफ से भाजपा की मोदी सरकार को कोई सरोकार नहीं है और वह निरंतर अपने पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए देश की जनता को कोरोना की महामारी के बीच में महंगाई की मार झेलने पर विवश कर दिया हैं केंद्र सरकार कि कोई ठोस नीति जनता के हित में नहीं होने के कारण देश में अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई है और तो और पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ते रहने से रोजमर्रा की वस्तुएं महंगी हो गई है और महंगाई बढ़ गई है गैस के दाम बढ़ने से महंगाई की मार सीधे रसोई पर पडकर उसका असर पूरे परिवार पर पड़ रहा है जो पीड़ादायक है छत्तीसगढ़ की सरकार जन हितेषी निर्णय लेकर कार्य करने कर रही है उस पर भी केंद्र की मोदी सरकार बाधा बनने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है इसका हम सबको मिलजुल का विरोध करना है।
आज के जनजागरण पदयात्रा में मुख्यह रूप से जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग के प्रवक्ताज संदीप श्रीवास्तुव, हेमंत तिवारी, सरिता ताम्रकार, श्रीमती कन्याै ढीमर, पार्षद श्रद्धा सोनी, श्रीमती शकुन ढीमर, राजकुमार वर्मा, जगमोहन ढीमर, देवेश मिश्रा, राहुल शर्मा, संदीप बख्शीू, राकेश दुबे, दिलीप सिंह ठाकुर, कल्यााण ठाकुर, हरीश ताम्रकार, लक्कीम नागेश,अशोक मेहरा, पाशी अली, चन्द्रसप्रकाश जैन, हरीश पटेल, घनश्याहम सिन्हा , बिन्दुा राजपूत, विशाल महानंद,कैलाश पण्डाम,प्रशांत डोनगांवकर, रामरतन जलतारे, शबाना रानी सहित मध्य ब्लाक कांग्रेस कमेटी के कांग्रेसजन मौजूद थे ।