आंदोलन से ट्रेनें रही प्रभावित, कांग्रेसियों ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
दुर्ग। छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली सैकड़ों यात्री ट्रेनों को बार-बार रद्द करने और घंटों देर से ट्रेनों के परिचालन के विरोध में बुधवार को कांग्रेस ने रेल रोको आंदोलन किया। दुर्ग रेलवे स्टेशन पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी, भिलाई नगर कांग्रेस कमेटी और जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में प्लेटफ ार्म नंबर 2 में मालगाड़ी के सामने बैठकर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। कांग्रेस के रेल रोको आंदोलन की वजह से यात्री ट्रेन दरभंगा एक्सप्रेस को भी रोकना पड़ा। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 में 20 से 25 मिनट बैठकर प्रदर्शन किया। जिसके कारण यात्री ट्रेने प्रभावित रही। रेल रोको आंदोलन में शामिल कांग्रेस नेताओं का कहना था कि मोदी सरकार द्वारा माल गाडिय़ों को चलाकर यात्री ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। अगर मालगाड़ी ट्रेन चल सकती है,तो यात्री ट्रेन भी चलाया जा सकता है। ट्रेनों का परिचालन खासकर छत्तीसगढ़ में रद्द किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रेलवे की यात्री सेवा को दुरुस्त बनाने बार-बार प्रधानमंत्री व रेलमंत्री को पत्र लिखकर आग्रह कर चुके हैं, बावजूद रेल की व्यवस्था में सुधार नहीं आया है।
जिसके चलते कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रेल रोको आंदोलन का यह कदम उठाना पड़ा है। कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि आरटीआई से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2020 में 32757 ट्रेनें,वर्ष 2021 में 32151 ट्रेनें, वर्ष 2022 में 2474 ट्रेन, वर्ष 2023 में (अप्रैल माह तक) 208 ट्रेनें निरस्त की गई है। वर्तमान में 24 ट्रेनें अगस्त 2023 के अंतिम तक रद्द की गई है। मोदी सरकार द्वारा बुजूर्गों और छात्रों को ट्रेनों में मिलने वाली छूट को भी खत्म कर दिया गया है। किराए में बेतहाशा वृद्धि और प्लेटफ ार्म टिकिट तक में कई गुना वृद्धि की गई है। जिससे दैनिक यात्री,सरकारी और निजी क्षेत्र के कर्मचारी, पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राएं, कामगार नौकरीपेशा आम यात्री परेशान है। रेल रोको आंदोलन में विधायक अरुण वोरा,देवेन्द्र यादव,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष राजेंद्र साहू, महापौर धीरज बाकलीवाल,पूर्व विधायक बीडी कुरैशी,दुर्ग शहर कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल, भिलाई नगर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल कोसरे, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष आरएन वर्मा, राज्य मदरसा बोर्ड अध्यक्ष अलताफ अहमद,दुर्ग नगर निगम के राजस्व प्रभारी व पार्षद ऋ षभ जैन (बाबू), प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव अय्यूब खान, एल्डरमैन राजेश शर्मा, रत्ना नारमदेव, अतुलचंद साहू, सुनील चौधरी, संदीप निरंकारी, अजय मिश्रा, नासिर खोखर,अनीस रजा, दीप सारस्वत, देवकुमार सिन्हा सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।