पं रविशंकर शुल्क विश्व विद्यालय द्वारा ऑनलाइन वार्षिक परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू की गई, लेकिन सर्वर समस्या के चलते तीन दिन तक छात्रों के एक भी फार्म नहीं भर पाए थे। तीन दिन बाद 18 दिसंबर को पोर्टल शुरू हुआ है।
फार्म भरने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई। बीच-बीच में सर्वर समस्या अब भी बनी हुई है। कॉलेज की वार्षिक परीक्षा फार्म भरने के लिए 5 जनवरी अंतिम तारीख है। छात्रों के पास अब 18 दिन बचे हुए हैं। छात्रों को ऑनलाइन फार्म भरने के साथ ही हार्डकॉपी कॉलेज में जाकर जमा भी करनी है। धमतरी में परीक्षा केंद्र 401, बीसीएस पीजी कॉलेज में हॉर्डकॉपी जमा करने के लिए 5 काउंटर भी बनाए गए हैं। अलग-अलग कक्षाओं के ऑनलाइन परीक्षा फार्म की हार्डकॉपी, 30 रुपए अग्रेषण शुल्क व जनभागीदारी शुल्क के साथ 19 दिसंबर से जमा लिया जाएगा।
पं रविवि द्वारा नियमित छात्रों के लिए निर्देश भी जारी किया गया है, जिसमें नियमित छात्रों की उपस्थिति 75 फीसदी होनी चाहिए। सालभर में 75 फीसदी उपस्थिति के बिना छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। कॉलेज में छात्रों के फार्म भरने के साथ ही उपस्थिति भी दर्ज कराई जा रही है।