केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा का सफर बालोद जिले में निरंतर जारी है। सोमवार को जिले के बालोद विकासखंड के ग्राम जगन्नाथपुर और घुमका तथा डौण्डीलोहारा विकास खण्ड के ग्राम रानीतराई रोड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रचार रथ के ग्राम में आगमन होने पर महिलाओं तथा ग्रामीणों द्वारा पूजा-अर्चना कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम स्थलों में विभिन्न विभागों द्वारा आम जनता को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने स्टाल भी लगाया गया था। जिसमें संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा आमजनता को योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई तथा उसका लाभ उठाने प्रेरित किया गया। कार्यक्रम स्थल में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा आमलोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। इस अवसर पर केन्द्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सामग्रियों का वितरण भी किया गया।
जगन्नाथपुर में 92 लोगों को आयुष्मान कार्ड दिए बालोद विकासखंड के ग्राम जगन्नाथपुर में आयोजित कार्यक्रम में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 92 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया तथा 13 नए आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 07 हितग्राही को घरेलू रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी यशवंत देशमुख और स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय का निर्माण कराने वाले रामविचार साहू ने अपने अनुभव भी साझा किया।
इसी प्रकार ग्राम घुमका में आयोजित कार्यक्रम में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 08 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया तथा 08 नए आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। उज्जवला योजना के अंतर्गत 11 हितग्राही को घरेलू रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। किसान सम्मान निधि के तहत 03 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया तथा 01 किसान को केसीसी वितरण किया गया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत की अध्यक्ष प्रेमलता साहू, जिला पंचायत सदस्य कृतिका साहू, जनपद सदस्य छगनलाल देशमुख, शारदा सिन्हा, सरपंच हिरौंदी साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।