साई मंदिर में जन्माष्टमी पर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लगी भीड़
दुर्ग। सिविल लाइन कसारीडीह स्थित प्रसिद्ध श्री साई बाबा मंदिर में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्रद्धालु श्री कृष्ण जी के भजनों पर नाच गाकर अपनी श्रद्धा भक्ति प्रकट करते रहे। रात 12 बजे कृष्ण जी के जन्मोत्सव पर पटाखे फोड़ कर खुशियां मनाई गई। जन्मोत्सव उपरांत श्री कृष्ण जी की महाआरती कर श्रद्धालुओं को माखन मिश्री पंजरी व फल का महाप्रसादी वितरण किया गया। जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण जी के दर्शन के लिए श्री साई बाबा मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। यह सिलसिला देर रात जन्म उत्सव तक जारी रहा। इस अवसर पर श्री साई मंदिर समिति के सचिव धनेंद्र सिंह चंदेल, शिवाकांत तिवारी, सुजीत गुप्ता, अजय सुरपाम, संतोष खिरोड़कर, नारायणदत्त तिवारी, श्रीधर भजने, मुरलीधर राऊत, अरविंद लोखंडे, प्रशांत राऊत, पंडित कैलाशचंद्र तिवारी के अलावा बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे।