*पार्षद नजहत द्वारा वार्ड 40 सुराना कॉलेज वार्ड के 125 शिक्षकों का सम्मान:*
*देश के विकास में शिक्षकों का बड़ा योगदान-वोरा:*
भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हुए वार्ड नंबर 40 सुराना कॉलेज वार्ड के में निवासरत 125 शिक्षकों का सम्मान सुराना कॉलेज के सभागार में पूर्व विधायक श्री अरुण वोरा के मुख्य आतिथ्य में एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्ग जिला शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री प्रवीण तिवारी ने एवं सुराना महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.श्रीमती पूजा मल्होत्रा व पूर्व प्राचार्य डॉ. किरण तिवारी, छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष श्री अलताफ अहमद एवं वार्ड नंबर 40 की पार्षद श्रीमती नजहत परवीन के विशेष अतिथि में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम माता सरस्वती की पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री वोरा ने कहा की विगत 10 वर्षों से वार्ड पार्षद नजहत परवीन के द्वारा वार्ड के निवासरत शिक्षकों का सम्मान किया जाना बहुत ही अच्छा कदम है क्योंकि शिक्षक सदैव पूज्यनीय है और शिक्षकों का सम्मान करके हम अपने आप को गौरान्वित महसूस करते हैं मानव जीवन में शिक्षा का बहुत बड़ा महत्व है जब हम शिक्षित होंगे तो हम अच्छे समाज का अच्छे चरित्र का निर्माण करेंगे और देश के विकास में सहभागी बनेंगे देश की आजादी में शिक्षकों की योगदान को भूलाया नहीं जा सकता।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री प्रवीण तिवारी ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं इतने सारे शिक्षकों का सम्मान करने का मुझे अवसर मिला, जहां शिक्षक होंगे वहां शिक्षा होगी और जहां शिक्षा होगी वहां विकास होगा अच्छी सोच होगी जो हमें आगे बढ़ाएगी। कार्यक्रम को डॉ. पूजा मल्होत्रा,अलताफ अहमद ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन श्री अनीस रजा ने एवं आभार प्रदर्शन पार्षद नजहत परवीन ने किया।
कार्यक्रम में भागवत मिश्रा,आई डी तिगाला, रेखा कासलीवाल,राजेंद्र दुबे, किशोर साहू,डॉ.दुर्गा शुक्ला, डॉ निधि तिवारी,डॉ.आयशा अहमद,डॉ. रानी शुक्ला,डॉ.प्राची देवांगन,उमा राठौर, रिया मेहरा,योगेश देशमुख, चंद्रप्रभा पटेल, जैनेंद्र कुमार दीवान, शिवाकांत तिवारी,अनूप पाटिल,हेमंत तिवारी,पासी अली,चन्ने भाटिया, जितेंद्र तिवारी, नंदकिशोर शर्मा कल्याण सिंह ठाकुर, डॉ. पवनदीप कौर, डॉ. भावना वर्मा, डॉ. फरहा सिद्दीकी, डॉ. भावना यादव एजाज अहमद नंदिता निर्मलकर असद अहमद सहित भारी संख्या में शिक्षक गण एवं नगरीकरण उपस्थित थे