कौन उड़ा रहे हैं अफसर के नाम पर चिकन _मटन पार्टी
कारण बताओ नोटिस
उपरोक्त संदर्भित शिकायत के सम्बंध में लेख है कि, आपके द्वारा निकाय के अधिकारियों के नाम से हिन्दूस्तान ब्रायलर सेन्टर से बगैर पैसा दिये डरा-धमका कर चिकन लेने की शिकायत संज्ञान में बात आई है। जिसका खबर पोर्टल न्यूज में भी छपा है। आपके द्वारा किया गया कृत्य एवं पोर्टल खबर से निकाय की छवि धूमिल हुई है। क्यो न उक्त कृत्य के कारण आपके कारण आपके विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही की जाये?
शिकायत जो निगम आयुक्त से किया गया !
शिकायत के बाद निगम कर्मचारी पहुचा दुकानदार के पास और दबाव बनाने लगा शिकायत वापस लेने का पूरा मामला सामने लगे सीसीटीवी पर कैद हो गया! जैसा सूत्र ने बताया ……
अतः नोटिस प्राप्ति के 03 दिवस के भीतर अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष प्रतिउत्तर प्रस्तुत करे।
खबर जिस पर निगम ने लिया संज्ञान में
देखे वीडियो
दुर्ग के चिकन व मटन दुकानदार इस समय अफसर के नाम पर मुफ्त पर जाने वाले चिकन मटन से परेशान हैं
सूत्र बताते हैं कि दुर्ग निगम (बजार विभाग)के कर्मचारी जो बड़े अधिकारियों के नाम पर दुकानदारों से चिकन और मटन की मांग करते हैं।
अभी हाल में ही एक दुकानदार के पास निगम के कर्मचारियों के द्वारा अफसर के नाम पर दो पैकेट में चिकन पैक कर देने के लिए लिए कहा गया।
पूरा मामला सामने आया जब दुकानदार ने लगातार हो रहे चिकन _ मटन की अवैध मांग से परेशान होकर अन्य साथी व्यापारियों को बताया गया जिसके बाद व्यापारी संघ के अध्यक्ष ने दुर्ग निगम आयुक्त को फोन पर पूरी घटना विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया गया ।
विभाग के कर्मचारियों और व्यापारियों के आपसी तालमेल का मामला होने लगने पर शिकायत करने की बात कह कर अधिकारी पूरे मामले से पल्ला झाड़ दिया था लेकिन लिखित शिकायत के बाद निगम आयुक्त ने सम्बधित कर्मचारी चन्दन मनहरे को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब माँगा है !
व्यापारियों की ओर से संघ के अध्यक्ष दिलीप बावनकर ने बताया कि मुफ्त में अधिकारी के नाम पर चिकन और मटन की मांग की जाती है। व्यवहार के नाम पर एक दो बार तो हमने दे दिया था लेकिन अब वह लगातार महीने में तीन से चार बार आकर चिकन मटन की मांग करते हैं नही देने पर धमकी देते हैं जिससे व्यापारीगण परेशान हो चुके हैं जिसकी शिकायत निगम आयुक्त को किया गया !
व्यापारियों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ कर्मचारी जो अधिकारी के नाम पर अवैध वसूली कर रहे है उनके खिलाफ सीधे शिकायत करने की बात कही है।
मामले को लेकर व्यापारी संघ जल्द ही पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारी से मुलाकात कर अपनी परेशानियों से अवगत करने की बात कर रहे हैं।
jwalaexpress.com दुर्ग नगर निगम के जिस कर्मचारी ने नाम से शिकायत हुई वह पूर्व में बाजार शाखा , अतिक्रमण विभाग में पदस्थ था