कोरबा,। जिले की पाली थाना क्षेत्र के जंगल के बीच चल रहे जुआ फड़ पर पुलिस की रेड से पहले जुआरी फरार हो गए। हालांकि पाली पुलिस की टीम को जुआरियों के बाइक को जब्त करने में सफलता मिली है। पुलिस ने 16 टूव्हीलर को जब्त करने कार्रवाई की हैं।कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस. चैहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा वर्मा व एसडीओपी पंकज ठाकुर के दिशा-निर्देश व मार्गदर्शन में सभी प्रकार के गतिविधियों एवं त्योहारी सीजन में गस्त पेट्रोलिंग के दौरान पाली थाना प्रभारी चमन सिन्हा को मुखबिर सुचना मिली कि चैतुरगढ़ पहाड़ी एरिया के घने जंगलों में 52 पत्ती ताश जुआ चल रहा हैं। जिस पर थाना प्रभारी के द्वारा टीम बना पहाड़ी घने जंगलों में रात के समय 2 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद जुवाडियो को पता चला।
जिस पर उनके नजदीक (घाटी) पहुंचते तक पहाड़ी जंगल एवं रात के अँधेरे का सहारा ले जुआड़ी भागने में सफल रहे। लेकिन पुलिस घेराबंदी के कारण मोटरसाइकिल को छोड़कर भागने से मोटरसाइकिल को विधिवत जब्त किया गया। पाली थाना प्रभारी चमन सिन्हा ने बताया कि चैतुरगढ़ पहाड़ी एरिया के जंगल में जुआ चलने की खबर लगातार मिल रही थी। रोज स्थान बदल-बदलकर वे बैठते थे। उस एरिया में मोबाइल टावर नहीं होने के कारण उन लोगों को इसका फायदा मिलता था। जुआ खेलने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इसके बावजूद कई लोग छिपकर जुआ खेलते दिखाई दे जाते हैं। लेकिन कई लोग इस खेल में पैसों का लेनदेन करते हैं। उसके बाद उसकी लत ऐसी लगती है कि कई लोग कंगाल तक हो जाते हैं। इस मामले में 106 बी.एन.एस.एस. के तहत जप्त कर कार्यवाही की जायेगी। पृथक से एम.वी. एक्ट के तहत भी कार्यवाहीं की जायेगी। पाली थाना से एएसआई अशोक खांडेकर प्रधान आरक्षक हिरावन श्रोते, आरक्षक शैलेंद्र तंवर, अनिल कुर्रे सहित अन्य की अहम भूमिका रहीं।