अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई न कर गलत तरीके से प्रमाणीकरण करने वाले दुर्ग तहसीलदार को कलेक्टर ने हटाया – जवाला एक्सप्रेस न्यूज़ की खबर का
प्रफुल्ल कुमार गुप्ता को दुर्ग तहसीलदार बनाया गया।
दुर्ग कलेक्टर द्वारा दुर्ग तहसीलदार पंचराम सलामे को हटाया गया ज्वाला न्यूज़ के द्वारा कुछ दिन से लगातार खबर छापी थी
की पंचराम सलामे द्वारा गलत रूप से नामांतरण किया गया उसे खबर का असर यह हुआ कि पंचराम सलामे को हटाकर भिलाई और प्रफुल्ल कुमार गुप्ता को दुर्ग तहसीलदार बनाया गया है
जनदर्शन में भी हुई थी शिकायत
प्रति
कलेक्टर जनदर्शन
दुर्ग छत्तीसगढ़
विषय-5 दिन में नामांतरण करने वाले तहसीलदार पंचराम सलामे के विरुद्ध Fir दर्ज करने बाबत
महोदया
आपसे भी विनम्र निवेदन है कि मौज सिकोला पटवारी हल्का नंबर 17 खसरा नंबर 293 /1 अवैध प्लाटिंग कर बाफना अर्थ मूवर संजय बापना द्वारा बायपास रोड में अवैध रूप से प्लांट कटिंग किया गया है जिसमें नगर निगम दुर्ग द्वारा आयुक्त महोदय द्वारा दिनांक 22.11.2024 को कार्रवाई करने का नोटिस जारी किया गया था जबकि बाफना अर्थ मूवर द्वारा दिनांक 22/11/2024 को टुकड़ों में रजिस्ट्री की गई जिसका नामांतरण का पीसी दिनांक 16 12.2024 दिया गया किंतु तहसीलदार पंचराम सलामे द्वारा नामांतरण प्रक्रिया को पूरी न करते हुए दिनांक 26/11/2024 को सभी का नामांतरण का रिकॉर्ड दृष्टि कर दिया गया जबकि दुर्गा तहसील में जनता नामांकन करने के लिए 2-4माह तहसील कार्यालय मैं चक्कर काटते रहती है लेकिन तहसीलदार पंचराम सलामे द्वारा 6 दिनों के अंदर नामांतरण प्रक्रिया को पूरा कर दिया गया जो की संदिग्ध और निराधार है और लेनिन लेनदेन की आशंका है तहसीलदार पंचराम सलामे के विरुद्ध Fir दर्ज कर विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की जाए आपसे महोदय यही निवेदन है