पाटन| ग्राम झीट में एडवेंचर स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान मे 21 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन 20 मई से 23 जून तक किया गया था। प्रशिक्षकों ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में लगभग 80 खिलाड़ियों ने खो-खो खेल का प्रशिक्षण प्राप्त किए।
आगे इन्ही प्रशिक्षण प्राप्त खिलाड़ियों को स्कूल और ओपन एवं विश्वविद्यालय खेलों में भाग लेने का अवसर दिया जाएगा। पिछले साल इन्ही खिलाड़ियों में से 30 खिलाड़ियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर स्कूल और विश्वविद्यालयों का प्रतिनिधित्व किया था। प्रशिक्षण शिविर में 10 से 18 वर्ष की आयु तक के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया गया। रायपुर विश्वविद्यालय में शारीरिक शिक्षा विषय अध्ययन कर रहे छात्र चंद्रदेव पटेल, भोजराम साहू, प्रमोद साहू, मनीष कुमार के द्वारा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर केशव सिन्हा, अंशु रजक, सुदामा ठाकुर, पवन ठाकुर, राजू साहू, रविकांत कौशिक, खिलेश साहू व क्लब सदस्य उपस्थित थे।