दुर्ग / मुख्यमंत्री के करीबी होने का धौंस दिखाकर स्थानांतरण के बाद भी अंगद की तरह पर पैर जमा कर बैठे हुए हैं अधिकारी। सूत्र
वही कुछ राजस्व (आर आई) अधिकारी न्यायालय से स्थानांतरण के विरुद्ध स्टे लेकर पहुंच गए हैं तो दूसरी 15दिन निर्धारित समय सीमा बीत जाने के बाद भी आदित्य कुंजाम अधीक्षक भू अभिलेख न्यायलय से स्टे के इंतजार कर रहे हैं।
राज्य शासन के द्वारा स्थानांतरण आदेश में स्पष्ट रूप से या उल्लेख किया गया है कि अधिकतम 15 दिवस के भीतर पदभार ग्रहण करना है नहीं तो खिलाफ अनुशात्मक करवाई की जाएगी ।
परंतु दुर्ग जिला में जहां पर अधिकारी अपने पहुंच का धौंस दिखाकर स्थानांतरण होने के बावजूद पद पर बने हुए हैं और उच्च न्यायालय से स्टे ऑर्डर मिलने का इंतजार कर रहे हैं ।
अगले अंक में
जानिए कौन हैं वह लोगों के बारे मे जो आपके हर सरकारी काम को बिना दफ्तर पहुंचे निराकरण कराते हैं।
स्थांतरण होकर आए आर आई को कार्य प्रभार सौंपने में आनाकानी किया जा रहा है दुर्ग में छःनए आर आई जवाइन कर चुके है लेकिन उन्हें सिर्फ कार्यालय में खाली कुसियो की शोभा बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ शासन की ओर से समय सीमा पर कार्यों का निराकरण करने का जोर दिया जा रहा है ऐसे में बिना कार्य ऑफिस में बैठकर कैसे समय सीमा पर का निराकरण हो पाएगा बड़ा सवाल पैदा करता है..?