कार्यालय आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य भवन, नार्थ ब्लॉक, सेक्टर-19, नवा रायपुर अटल नगर, छ.ग. वेबसाईट www.cgdme.in
क्रमांक / Q / संचिशि / नर्सिंग-छात्र / 2024
रायपुर, दिनांक/वर्ष 2024 बी.एस.सी. नर्सिंग (B.Sc. Nursing), एम.एस.सी. नर्सिंग (M.Sc. Nursing) पोस्ट बेसिक बी.एस.सी. नर्सिंग (Post Basic B.Sc. Nursing) एवं पोस्ट बेसिक डिप्लोमा इन साईकियाट्रिक नर्सिंग (Post Basic Diploma in Psychiatric Nursing) पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु
पुनः नया ऑनलाईन आवेदन सूचना
भारतीय उपचर्या परिषद, नई दिल्ली के नोटिफिकेशन कमांक F.No. 1-6/LT/2024-INC Dated 20 Sep. 2024(Notification No. 11 of 2024) द्वारा नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि में वृद्धि कर, 31 अक्टूबर, 2024 नियत किया गया है।
जिसके अनुकम में प्रदेश के शासकीय एवं निजी नर्सिंग महाविद्यालयों में संचालित बी.एस.सी. नर्सिंग (B.Sc. Nursing), एम.एस.सी. नर्सिंग (M.Sc. Nursing) पोस्ट बेसिक बी.एस.सी. नर्सिंग (Post Basic B.Sc. Nursing) एवं पोस्ट बेसिक डिप्लोमा इन साईकियाट्रिक नर्सिंग (PB Diploma in Psychiatric Nursing) पाठ्यक्रमों के रिक्त सीटों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों से नया ऑनलाईन आवेदन वेबसाईट www.cgdme.in पर आमंत्रित किये जाते हैं, जिसका समय सारिणी निम्नांकित है :-
क.प्रक्रिया का विवरण
विवरण
1 ऑनलाईन आवेदन शुल्क
2 राशि रू. 1000/- (रू. एक हजार मात्र)
ऑनलाईन आवेदन में त्रुटि होने पर संशोधन शुल्क (Edit Fee) का भुगतान, कर संशोधन (Edit) किया जा सकता है (आवेदन की अंतिम विधि तक)
ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ तिथि
राशि रू. 1000/- (रू. एक हजार मात्र)
ऑनलाईन आवेदन अंतिम तिथि
दिनांक 15.10.2024 (16:00 Hrs.)
दिनांक 20.102024 (23:59 Hrs तक) (Server Time)
मेरिट लिस्ट जारी 21.10.2024प्रवेश प्रक्रिया (संस्था स्तर पर)22.10.2024 से 25.10.2024
भारतीय उपचर्या परिषद नई दिल्ली के द्वारा जारी दिशा-निर्देश एवं छत्तीसगढ़ नर्सिंग पाठ्यकम प्रवेश नियम 2019 एवं संशोधन दिनांक 31 जनवरी, 2022 (02 फरवरी, 2022) अनुसार पाठ्यकमवार पुनः नया पंजीयन हेतु न्यूनतम अर्हता निम्नानुसार रहेगी :-
क.पाठ्यकम न्यूनतम अर्हता 01 बी.एस.सी. नर्सिंग
50 परसेंटाईल (व्यापम प्रवेश परीक्षा 2024 में)02 एम.एस.सी. नर्सिंग 20 प्रतिशत (व्यापम प्रवेश परीक्षा 2024 में) 03 पोस्ट बेसिक बी.एस.सी. नर्सिंग
20 प्रतिशत (व्यापम प्रवेश परीक्षा 2024 में)
04 पोस्ट बेसिक डिप्लोमा इन साईकियाट्रिक नर्सिंग
प्रावीण्यतानुसार काउंसिलिंग, आबंटन एवं अन्य जानकारी संचालनालय चिकित्सा शिक्षा की वेबसाईट www.cgdme.in में उपलब्ध करायी जायेगी। *आवेदक वेबसाईट www.cgdme.in का नियमित अवलोकन कर एवं 87708 99608 पर जानकारी प्राप्त करें।*